नाले को एक किमी लम्बी नहर के रूप बदला
यमुना को नालों की गंदगी से मुक्त करने की दिशा में एक नई पहल
( ब्रज खंडेलवाल ) मथुरा – वृन्दावन में यमुना नदी को नालों की गंदगी से मुक्त करने की दिशा में एक नया और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया।वृन्दावन के दो बड़े नालों में से एक “अक्रूर घाट” नाले को एक किमी लम्बी नहर के रूप में बदल दिया गया। वृन्दावन से मथुरा की ओर जाने वाली इस नहर का पानी (बालू शुद्धीकरण की प्रक्रिया से गुजरता हुआ) एक झील के रूप में परिवर्तित हो रहा है।नहर से निकली मिट्टी पर तटबंध बनाकर नहर के दोनों ओर वृक्षारोपण किया जाएगा।इसी नहर से भविष्य में निकलने वाली गन्दी कीचड़ को पेड़ों को खाद देने के लिए प्रयोग किया जाएगा।