Covaxin 730x730 - कोवैक्सीन भारत और ब्रिटेन में पाये गए कोरोना स्ट्रेन पर  कारगर

कोवैक्सीन भारत और ब्रिटेन में पाये गए कोरोना स्ट्रेन पर कारगर

Desh

देश में विकसित भारत बायोटेक का कोविड रोधी टीका कोवैक्‍सीन भारत और ब्रिटेन में पाये गये कोरोना वायरस स्‍ट्रेन पर प्रभावी  साबित हुआ है। मेडिकल जर्नल क्‍लीनिकल इंफेक्‍शस डिजीज में प्रकाशित अध्‍ययन में कहा गया है कि कोवैक्‍सीन डबल म्‍यूटेंट स्‍ट्रेन सहित कोरोना वायरस के मुख्‍य वैरि‍यंट्स को बेअसर करने में सफल है। राष्‍ट्रीय विषाणु संस्‍थान और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने यह अध्‍ययन किया था। कोवैक्‍सीन भारत में अभी उपलब्‍ध तीन कोविड रोधी टीकों में एक है।

कुछ दिन पहले ही भारतीय औषधि महानियंत्रक ने दो से 18 वर्ष के बच्‍चों पर कोवैक्‍सीन के परीक्षण की मंजूरी दी थी। कोवैक्सीन यह स्वीकृति मिलने वाला पहला कोविड रोधी टीका है। बच्चों पर यह परीक्षण अगले दो तीन महीनों में पूरा हो जाने की संभावना है।