करौली और धौलपुर राजस्थान की पांचवी टाइगर रिसर्व सेंचुरी घोषित

Desh

भारत के 54 वें टाइगर रिसर्व में करौली और धौलपुर को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राजस्थान के सरिस्का,रणथंभौर, मुकुंदरा हिल्स और रामगढ़ विषधारी के बाद करौली और धौलपुर प्रदेश का पांचवां बाघ अभयारण्य होगा ।
भारत में टाइगर की संख्या 2018 में 2,967 से बढ़कर 2022 में 3,682 हो गई है, जो 6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक. पिछले चार वर्षों में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, देश में बाघों की सबसे अधिक संख्या मध्य प्रदेश (785) में है, इसके बाद कर्नाटक (563), उत्तराखंड (560), और महाराष्ट्र (444) हैं।