18-44 आयु समूह के लाभार्थियों को टीका
18-44 आयु समूह के 86 हजार से अधिक लोगों ने कोविड-19 टीके लगवाए
नई दिल्ली – 11 राज्यों में 18-44 आयु समूह के 86,023 नागरिकों ने कोविड-19 टीके की अपनी पहली खुराक प्राप्त की।
18-44 आयु समूह के तहत छत्तीसगढ़ (987), दिल्ली (1,472), गुजरात (51,622), जम्मू एवं कश्मीर (201), कर्नाटक (649), महाराष्ट्र (12,525), ओडिशा (97), पंजाब (298), राजस्थान(1853), तमिलनाडु (527) तथा उत्तर प्रदेश में (15,792) टीके लगाए गए।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण आरंभ होने के साथ देश में लगाये गए कोविड 19 के कुल टीकों की संख्या आज 15.68 करोड़ से पार हो गई।इनमें 94,28,490 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 62,65,397 एचसीडब्ल्यू ने दूसरी खुराक प्राप्त की