Vastara - 12 नवंबर, 2024 को विस्तारा का एयर इंडिया में विलय

12 नवंबर, 2024 को विस्तारा का एयर इंडिया में विलय

Desh

नई दिल्ली – 3 सितंबर 2024 से यात्री धीरे-धीरे 12 नवंबर या उसके बाद की यात्रा के लिए विस्तारा के साथ बुकिंग नहीं कर पाएंगे। इसके बाद विस्तारा की सभी उड़ानें एयर इंडिया द्वारा संचालित की जाएंगी और इन विमानों द्वारा संचालित मार्गों के लिए बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट की जाएंगी। विस्तारा एयरलाइंस 11 नवंबर, 2024 तक सामान्य रूप से बुकिंग लेना और उड़ानें संचालित करना जारी रखेगी।

11 नवंबर तक यात्रियों द्वारा बुक किए गए गंतव्यों के लिए पीएनआर नंबर और ई-टिकट वही रहेंगे। 11 नवंबर तक उड़ान में कोई भी बदलाव मोबाइल ऐप या विस्तारा वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। जबकि 12 नवंबर के बाद सभी उड़ानें एयर इंडिया द्वारा संचालित की जाएंगी और यात्रियों को एयर इंडिया टिकट के साथ एक नया ई-टिकट नंबर दिया जाएगा, पीएनआर नंबर वही रहेगा और यात्रियों को एयर इंडिया का नया टिकट लेने के लिए यात्रा के दिन एयर इंडिया काउंटर पर जाना होगा।