शकुंतला रेलवे ,भारत का अकेला प्राइवेट रेलवे ट्रैक
भारत में इंडियन रेलवे के अलावा एक और रेलवे भी है जिसका नाम शकुंतला रेलवे है । यह देश की एकमात्र रेलवे लाइन है जो भारत सरकार के अधीन नहीं है और इसका संचालन अभी भी निजी है। यू के की एक कंपनी अभी भी इस रेल ट्रैक का रखरखाव करती है। हालांकि भारत सरकार उन्हें हर साल रख रखाव के लिए पैसा भी देती है। यह रेलवे लाइन महाराष्ट्र में अमरावती से मुर्तजापुर के बीच बिछाई गई थी । इसकी कुल लंबाई लगभग 190 किलोमीटर है। दरअसल, वर्ष 1952 में रेलवे का राष्ट्रीयकरण किया गया था और उस समय ट्रैक का राष्ट्रीयकरण नहीं किया जा सका था। यह ट्रैक अलग-थलग रहा और यह भारत सरकार या भारतीय रेलवे के अधीन नहीं आ सका।