दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द की गई उत्तर प्रदेश में
लखनऊ – उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा प्रभारी डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए इस साल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा बोर्ड 12 की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती हैं। स्थिति अनुकूल रही तो परीक्षा का समय छोटा कर दिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय 29,94,312 छात्र सम्बंधित हैं । सरकार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रोन्नत करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश बनाने के निर्देश दिए गए हैं। आगे श्री शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग छात्रों के हित में लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी देश का पहला राज्य है जिसने पिछले साल जुलाई में इस महामारी के कारण पढ़ाई में रुकावट को देखते हुए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी की थी।