ताजमहल सहित विरासत स्थलों को लीज़ पर देने का दावा फर्जी
आर्कलॉजिकल सर्वे ने ट्वीट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सरकार द्वारा ताजमहल सहित 100 विरासत स्थलों को लीज़ पर दिया जाएगा, यह दावा फर्जी है। ट्वीट में गया है कि विरासत स्थलों को लीज़ पर देने का ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया था , यह एक शर्मनाक बात है कि
केंद्र की मोदी सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, नेशनल पार्क और ऐतिहासिक इमारतों को किराए पर देकर 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को अंतिम रूप देने में जुटी है। देश की 100 ऐतिहासिक इमारतों में ताजमहल, हिमाचल प्रदेश का कांगड़ा पैलेस को भी लीज़ पर देने का समाचार भ्रामक बताया है। कांग्रेस पार्टी ने सरकार की योजना पर निशाना साधा है। कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया, यह एक शर्मनाक बात है।