Trains2 - ट्रेनों को रद्द किये जाने सम्बन्धी सोशल मिडिया पर किये जा रहे दावे भ्रामक

ट्रेनों को रद्द किये जाने सम्बन्धी सोशल मिडिया पर किये जा रहे दावे भ्रामक

Desh

नई दिल्ली – सोशल मीडिया की कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, यह दावा विशुद्ध रूप से भ्रामक है और तथ्यों पर आधारित नहीं है।
सोशल मीडिया में इस प्रकार की गलत खबरें प्रसारित की जा रही हैं। यह सूचित किया जाता है कि जिस वीडियो को प्रसारित किया जा रहा है वह पुरानी है और इस पुरानी खबर को गलत संदर्भ में साझा किया जा रहा है।
भारतीय रेल की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।वर्तमान में एक्सप्रेस ट्रेनें और उपनगरीय ट्रेनें विशेष ट्रेनों के रूप में परिचालन में रहेंगी। यह भी अनुरोध किया जाता है कि यात्री हर समय कोविड प्रोटोकॉल और नियमों का पालन करें।