कोविड-19 संक्रमण : तोक्यो और ओसाका में आपातकाल लागू
जापान सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार के मद्देनज़र शुक्रवार को तोक्यो, ओसाका, ह्योगो और क्योतो प्रिफ़ैक्चरों में आपातकाल लागू करने का निर्णय किया है।
यह आपातकाल रविवार से 11 मई तक लागू रहेगा।सरकार इन प्रिफ़ैक्चरों में मदिरा परोसने वाले या काराओके मनोरंजन सुविधा वाले मदिरालयों तथा रेस्त्राँ इकाइयों से अपना संचालन बंद करने का अनुरोध करना चाहती है। इसके अलावा सबवे और बसों की संख्या घटाते हुए दिन की अंतिम सेवा का संचालन जल्द समाप्त किया जाएगा।
सरकार ने पश्चिमी जापान के एहिमे प्रिफ़ैक्चर को ऐसा क्षेत्र घोषित करने का निर्णय भी किया है जहाँ आपातकाल लगाये बिना वायरस-रोधी कड़े उपाय लागू किये जाने चाहिए।साइतामा, चिबा, कानागावा, आइचि, ओकिनावा और मियागि सहित दस प्रिफ़ैक्चरों में वायरस-रोधी कड़े उपाय पहले से लागू हैं। ( NHK-JBC से साभार )