श्रीबांके बिहारी मंदिर
कोविड के चलते मंदिर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवश्यक
मथुरा में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जिलाधिकारी ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। मथुरा के मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं से प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। अब मास्क लगाए लोगों को ही मंदिरों में प्रवेश दिया जायेगा। श्रीबांके बिहारी मंदिर की प्रबंध कमेटी ने अब 2 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन प्रवेश की संख्या निर्धारित की है। एक बार मे केवल 5 श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवश्यक कर दिया है । मंदिर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को साथ न लेन की सलाह दी गई है । रंगनाथ मंदिर में प्रवेश के लिए मास्क के साथ श्रद्धालुओं का तापमान भी चेक किया जा रहा है।