भारत के दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का श्रेय देश के लोगों को

Desh

नई दिल्ली – 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दुनिया की 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का श्रेय भारत के 140 करोड़ लोगों के प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस सरकार ने लीकेज रोकी, मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई और गरीबों के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”मैं आज लोगों से कहना चाहता हूं कि जब देश आर्थिक रूप से समृद्ध हो जाता है, तो खजाना नहीं भरता; इससे राष्ट्र और उसके लोगों की क्षमता बढ़ती है। यदि सरकार अपने नागरिकों के कल्याण के लिए एक-एक पैसा खर्च करने का संकल्प ले तो परिणाम अपने आप आएंगे। 10 साल पहले भारत सरकार राज्यों को 30 लाख करोड़ रुपये भेजती थी. पिछले 9 साल में यह आंकड़ा 100 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इन आंकड़ों को देखकर आपको लगेगा कि क्षमता में बड़ी वृद्धि के साथ इतना बड़ा परिवर्तन हुआ है!”