प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्वीडन के प्रधानमंत्री श्री स्टीफन लोफवेन के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन

Desh

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 5 मार्च, 2021 को स्वीडन के महामहिम प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन करेंगे।
2015 के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पांचवां संवाद होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पहले भारत नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के लिए अप्रैल, 2018 में स्टॉकहोम की यात्रा की थी। प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने विशेष मेक इन इंडिया सप्ताह के लिए फरवरी, 2016 में भारत की यात्रा की थी। इससे पहले, दोनों नेताओं की सितंबर, 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मुलाकात हुई थी। अप्रैल, 2020 में दोनों प्रधानमंत्रियों ने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हालात पर विचार विमर्श के लिए टेलीफोन पर बातचीत की थी। इसके अलावा, स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया ने दिसंबर, 2019 में भारत की यात्रा की थी।