राजा का दुर्ग में ध्वस्त होता प्राचीन मंदिर
( नितिन अग्रवाल द्वारा ) राजा का दुर्ग में स्थित भगवान श्रीगणेश जी का अति प्राचीन मंदिर बुरी हालत में है । यह मंदिर दुर्ग उत्तर प्रदेश के एटा (कासगंज) के सोरों क्षेत्र के कुण्ड के समीप स्थित है। किन्तु देखरेख के अभाव में यह दुर्ग अब पूर्ण रूप से खण्डित हो चुका है। इस प्राचीन मंदिर में भगवान श्री गणेश जी महाराज की विशाल प्रतिमा आज भी विद्यमान है। मंदिर के साथ ही परिषदीय विद्यालय भी स्थित है जो कि प्रतीत होता है कि कोरोना के कारण बंद ही है।
यदि सभी लोग प्रयास करें तो इस अति प्राचीन मंदिर का पुनरुद्धार किया जा सकता है। बस आवश्यकता है स्थानीय लोगों को मिलकर प्रयास करने की जिसमें प्रशासन की भी सहायता लेनी होगी। यह फोटो दिनांक 13 मार्च 2021 को श्री नितिन अग्रवाल द्वारा ही ली गयी है ।