taj around - ताजमहल के दो  किमी परिधि में  व्यापक स्वच्छता अभियान

ताजमहल के दो किमी परिधि में व्यापक स्वच्छता अभियान

Agra

( ब्रिज किशोर द्वारा ) आगरा – ताजमहल के 2 किमी परिधि में स्वच्छता के नए आयाम स्थापित करने के लिए नगर निगम आगरा के दिशा निदेर्शों के तहत एकीकृत स्वच्छता परियोजना ताजगंज, आगरा शहर में अप्रैल माह के मध्य में प्रारम्भ होने जा रही है
वैश्विक स्थिरता लक्ष्यों को प्राप्त करने की सोच के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अभियान के अंतर्गत, एक प्रमुख कदम के रूप में, लॉयन सर्विसेज लिमिटेड ने ताज महल के दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी सफाई कार्यों मसलन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सड़कों की मशीनीकृत सफाई, ड्रेनेज सिस्टम व नालियों की सफाई, मूर्तियों, सड़कों के पास लगे बेंचों की धुलाई व सफाई की विस्तृत कार्य योजना तैयार की है जिस की निगरानी हेतु विश्व स्तरीय तकनीक का प्रयोग किया जाना है इस के साथ ही सफल घर घर कचरा संग्रहण लागू करने के लिये, समस्त क्षेत्र में व्यापक सर्वे का कार्य अपने प्रारंभिक चरण में है, जिसमें जो प्रत्येक वार्ड की घर दुकानों की सूची के साथ के साथ प्रत्येक वार्ड में उत्पन्न कचरे की मात्रा का पता लगाने में मदद करेगा।
52 वर्षों के व्यापक अनुभव और नगरपालिका सेवाओं और सुविधाओं के प्रबंधन के क्षेत्र में वांछित परिणाम देने के साथ, लॉयन सर्विसेज लिमिटेड, ने प्रयागराज और नोएडा जैसे शहरों में डोर-टू-डोर ठोस कचरा संग्रह, परिवहन और सार्वजनिक शौचालय रखरखाव परियोजनाओं जैसी सेवाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
इस अवसर पर, लॉयन सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सिंह ने कहा कि ताजमहल की सुंदरता देखने के लिए आने वाले असंख्य देशी व विदेशी पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए ताजगंज क्षेत्र की व्यापक स्वच्छता के लिए 24/ 7 उचित प्रबंधन हमारी प्राथमिकता होगी।