STPI Agra3 - ताज सिटी  भी जल्द   बनेगा आकर्षण सॉफ्टवेयर टेक्नॉलॉजी दुनिया में
भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क संस्थान

ताज सिटी भी जल्द बनेगा आकर्षण सॉफ्टवेयर टेक्नॉलॉजी दुनिया में

Agra

आगरा को सॉफ्टवेयर टेक्नॉलॉजी पार्क लगभग पूरी तरह तैयार सा है। भारत ही नहीं दुनिआ भर के निवेशकों को यह ताज सिटी में निवेश के लिए आकर्षित करेगा। कोरोना वायरस के कारण इसमें थोड़ी देरी हो रही है। परियोजना का संरचनात्मक कार्य लगभग पूरा सा हो गया है। एस टी पी आई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश गैरोला ने हाल ही में सूचित किया है, इस वर्ष के अंत तक पूर्ण होने की पूरी सम्भावना है। इसके निर्माण कार्य की शुरुआत 2017 में की गई थी। भारत में आईटी उद्योग की उच्च-ओकटाइन वृद्धि को ट्रिगर करने वाले इन पार्कों की स्थापना 1989 में बेंगलुरु, भुवनेश्वर और पुणे में की गई थी।अब तक,STPI 13 उत्कृष्टता केंद्र (CoE) लॉन्च कर चुका है।