taj agra - ताज का  टिकट बढ़ाने से  और कमज़ोर हो सकती  है आगरा टूरिज्म

ताज का टिकट बढ़ाने से और कमज़ोर हो सकती है आगरा टूरिज्म

Agra

आगरा विकास प्राधिकरण ताजमहल का प्रवेश टिकट भारतीयों के लिए 80 रुपए तथा विदेशियों के लिए 1200 रुपए का प्रस्ताव भेजा है है। एडीए ने टिकट की कीमत बढ़ाने का पहले भी प्रस्ताव प्रदेश सरकार के पास भेजा था किन्तु इसको मंजूरी नहीं मिल सकी। बताया जाता है पिछली बार पर्यटन उद्यमियों के विरोध को देखते हुए इसको मंजूरी नहीं दी गई थी। तब से यह प्रस्ताव लटका हुआ था। लोगों का मानना है कि कोविद के कारण आगरा के पर्यटन की स्थिति नाजुक है , ऐसे समय टिकट बढ़ाना उचित नहीं होगा। आगरा विकास प्राधिकरण फिर से टिकट की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है ।

इसके स्वीकार होने के बाद ताजमहल का प्रवेश टिकट भारतीयों के लिए 80 रुपए, विदेशियों के लिए 1200 रुपए और मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 400 रुपए हो जायेगा ।वर्तमान में भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपए है।