कोविड से टूटा पड़ा है आगरा टूरिस्ट ट्रेड , ताज प्रवेश बढ़ाने का वक्त नहीं
भारतीय टूरिस्टों को ताजमहल में प्रवेश के लिए 50 रूपये के स्थान पर 80 रूपये देने होंगे। साथ ही ताजमहल की मुख्य गुम्बद देखने के लिए भारतीय टूरिस्टों को अब 400 रूपये देने होंगे। पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा 200 रूपये लिए जाते थे। किन्तु अब इसमें 200 रूपये और आगरा विकास प्राधिकरण ने जोड़ रहा है । विदेशी लोगों के लिए टिकट 1100 रूपये से बढ़ाकर 1200 रूपये किया जा रहा है। कोविड के चलते आगरा का टूरिस्ट व्यापार काफी लम्बे समय से ठंडा पड़ा हुआ है। टूरिस्ट व्यापार से जुड़े लोग इन कठिनाई के दिनों में ताजमहल प्रवेश टिकट की कीमत बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं समझ रहे हैं। वैसे भी वर्तमान में कोविड के कारण टूरिस्ट ट्रेड में बहुत बेरोज़गारी है।