कई हवाई कम्पनियां आगरा से नयी फ्लाइटें शुरू करने की इच्छुक
आगरा। एयरपोर्ट डायरेक्टर ए ए अंसारी ने बताया कि वायुसेना परिसर में सिविल एयरपोर्ट होने से आये दिन यात्रियों को होने वाली परेशानियों को दृष्टिगत टैम्परेरी टर्मिनल लाऊंज’ के लिये एयरफोर्स ने अर्जुन नगर गेट के पास जगह चिन्हित कर दी है। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी यहां एक लाऊंज बना सकेगी। इस लाऊंज के बनने के साथ ही अर्जुन नगर गेट से सिविल एन्कलेव तक आने जाने वाले यात्रियों और उनके मेजवानों को होने वाली असुविधा खत्म हो जायेगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी (आगरा एयरपोर्ट डायरेक्टर ) से मिलने वाले सिविल सोसायटी आगरा के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डॉ शिरोमणि सिंह,जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा तथा राजीव सक्सेना आदि शामिल थे।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने उम्मीद जताई कि आगरा में नयी फ्लाइटें शुरू करने को लेकर अच्छी संभावनाएं हैं, कई एयरलाइंसेस इसके लिए जानकारियां भी मांग रही हैं, किन्तु जब बाकायदा पूरी तैयारी के साथ शेड्यूल्ड फ्लाइटों के प्रपोजल के साथ आगे आयेंगी तभी इसके बारे में आधिकारिक रूप से कुछ कहा जा सकता है।उन्होंने कहा कि चार्टर प्लेन इस बार अधिक संख्या में आने की उम्मीद है, इनके क्रम की शुरूआत हो चुकी है।पर्यटन सत्र के दौरान यह तेजी के साथ बढेगी।
सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के अध्यक्ष डा शिरोमणी सिह ने कहा कि जब देश के किसी भी एयरपोर्ट से संबधित वायुयान संचालन से जनित प्रदूषण के आंकडे एकत्र नहीं हैं तो फिर शिफ्ट किये जा रहे सिविल एन्कलेव के संबध में ये क्यों मांगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस संबध में यू पी सरकार के माध्यम से आगरा के नागरिकों की इस वेदना को अवगत करवाने का प्रयास करेंगे।