1500 वर्ष पुराना मंदिर
एटा में 1500 वर्ष पुराना मंदिर मिला
एटा के बिलसर गांव में 5 वीं शताब्दी सीई गुप्त काल का एक प्राचीन मंदिर मिला है। इस प्राचीन मंदिर की खोज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा की जाने वाली नियमित सफाई के दौरान हुई। बिलसर को 1928 से संरक्षित किया गया था। भारतीय पुरातत्व विभाग हर मानसून के आसपास अपने संरक्षित स्थलों की सफाई नियमित रूप से करता है। पिछले महीने खुदाई की गई सीढ़ी में शंखलिपी शिलालेख हैं, जिसकी पुष्टि अब आगरा सर्किल के एएसआई श्री स्वर्णकार ने ‘श्री महेंद्रादित्य’ कह कर की है। श्री स्वर्णकार ने कहा कि पुरातत्व विभाग द्वारा सफाई की निगरानी के दौरान उन्हें लगा कि उस जगह की खुदाई की जानी चाहिए जहाँ उन्होंने मंदिर की ओर जाने वाली प्राचीन सीढ़ियों पर ठोकर खाई। इस तरह से मिला यह 1500 वर्ष पुराना मंदिर।