हवाई संपर्क से आगरा का फिर से जुड़ना आगरा के लिए ऐतिहासिक पहलु
लम्बे समय से आगरा के लोगों की आगरा को हवाई संपर्क में जोड़ने की मांग के संघर्ष को सरकार ने स्वीकृति दी। ताज सिटी आगरा को विश्व की पर्यटन दुनिया में शायद ही कोई न जनता हो। आगरा के साथ हवाई संपर्क न होना शहर के व्यापार तथा पर्यटन विकास में हमेशा बाधा रहा है । सोमवार से शहर अब सीधे उड़ानों के माध्यम से मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल और बेंगलुरु से जुड़ गया है । सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के जर्नल सैकेट्री अनिल शर्मा और राजीव सक्सेना
आगरा को हवाई संपर्क से जोड़ने के लिए लम्बे समय से आगरा को हवाई संपर्क से जोड़ने के लिए संघर्षरत रहे हैं । आखिर निजी घरेलू वाहक इंडिगो ने रविवार को आगरा से भोपाल और बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू हुई । सोमवार से, लोग मुंबई और अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान में सक्षम होंगे।
भोपाल से पहली उड़ान 22 हवाई यात्रियों के साथ दोपहर 1:10 बजे आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर आई और 13 यात्रियों के साथ दोपहर 1:30 बजे बापसी के लिए रवाना हुई। बेंगलुरु से फ्लाइट दोपहर 1:35 बजे 153 यात्रियों के साथ यहां उतरी और 107 यात्रियों के साथ दोपहर 2:05 बजे बापसी के लिए रवाना हुई।