सीटी स्कैन करवाने के बाद पता लगा कोविड -19
आगरा में डॉक्टर बहुत से मरीज़ों को कोविड-19 के आरटी-पीसीआर परीक्षण नकारात्मक मिलने के बाद भी सीटी स्कैन करवाने की सलाह दे रहे हैं। शहर में लगभग 15 रोगियों में आरटी-पीसीआर परीक्षण के परिणाम नेगेटिव आने के बाद सीटी स्कैन करवाने पर फेफड़ों में गंभीर क्षति का पता लगा । पिछले 10 दिनों में जयपुर, हैदराबाद और मुंबई में भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। डॉक्टरों ने इसका कारण वायरस के नए उपभेदों का फैलना बताया है। आरटी-पीसीआर परीक्षण में 85% संवेदनशीलता बताई जाती है।