Agra Distt Court 730x493 - मुकदमे की  अग्रिम तिथि और  स्टेटस के लिए ई-कोर्ट ऐप का प्रयोग करने की सलाह

मुकदमे की अग्रिम तिथि और स्टेटस के लिए ई-कोर्ट ऐप का प्रयोग करने की सलाह

Agra

आगरा। जनपद न्यायाधीश नलिन कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में जिला स्तर पर दीवानी न्यायालय परिसर में कोविड-19 महामारी के चलते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा द्वारा हेल्पडेस्क का गठन किया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी मुकदमे में अग्रिम तिथि तथा अपने मुकदमे का स्टेटस तथा आदेश इत्यादि की घर बैठे जानकारी के लिए ई-कोर्ट ऐप का प्रयोग करें। ई-कोर्ट एप एंड्राइड एवं आई ओ एस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को विधिक सहायता एवं आवश्यक सेवायें प्रदान करना है। साथ ही मौके पर वादकारियों तथा अधिवक्तागण की मदद करना भी है, हेल्प डेस्क पर नियमित रूप से श्री ललित द्विवेदी एवं श्री आशीष पाल उपलब्ध रहेंगे, हेल्प डेस्क का दूरभाष नम्बर 7906317128 तथा 8126885961 है। इस हेल्प डेस्क पर समस्याओं के निस्तारण हेतु सुझाव व जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही अन्य संबंधित सूचना /जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पेज का निर्माण किया गया है। यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुमित चौधरी ने देते हुए बताया कि आमजन की विधिक सहायता के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1800-419-0234 तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा नंबर 15100 भी प्रयोग किए जा सकते हैं। वादकारियों से यह भी आग्रह किया जाता है कि अनावश्यक रूप से न्यायालय में ना आए। सभी अधिवक्तागणों/वादकारियो/जनमानस से यह भी अपील की जाती है कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी का भी पालन करें। आपके सुझाव ई-मेल आईडी कपेंहतं/हउंपसण्बवउ पर आमंत्रित किए जाते हैं।