jila adhikar 730x349 - मास्क बिना दुकानदारों की दुकानें 24 घण्टे के लिये बन्द और  500 रू0 का चालान
मास्क अभियान में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित काले

मास्क बिना दुकानदारों की दुकानें 24 घण्टे के लिये बन्द और 500 रू0 का चालान

Agra

आगरा। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन न करने वाले दुकानदारों को आगरा में अब 24 घण्टे के लिये अपनी दुकान बंद और 500 रू0 का चालान भुगतना पड़ेगा। सख्ती को गंभीर लेने के लिए जिलाधिकारी प्रभु एन0 सिंह के निर्देशानुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित काले द्वारा अपनी टीम के साथ सदर बाजार एवं शाहगंज मार्केट में आकस्मिक विशेष मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया।
अमित काले द्वारा अभियान के दौरान बिना मास्क पहने पाये गये दुकानदारों की फोटोग्राफी करायी गयी एवं उनकी आख्या के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा अपनी टीम के साथ शाहगंज मार्केट एवं सदर बाजार का निरीक्षण किया गया एवं बिना मास्क पहने पाये गये कुल-27 दुकानदारों की दुकानें 24 घण्टे के लिये बन्द कराने के साथ ही 500 रू0 का चालान भी किया गया।
जिलाधिकारी ने दुकानदारों को कोविड-19 गाइडलाईन का अनुपालन करने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर भविष्य में दुबारा बिना मास्क पहने पाया जाता है तो, दुकानों को लम्बी अवधि के लिये बन्द करायी जायेगी। उनके द्वारा अन्य सभी दुकानदारों से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने, मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाये रखने एवं नियमित हाथों को सेनिटाइज करने की अपील की गई।