भारतीय रेलवे के इतिहास की याद दिलाता है आगरा का हेरिटेज सिटी स्टेशन
आगरा : सिटी स्टेशन आगरा भारतीय रेल के लम्बे इतिहास से जुड़ा है। इसके कई दरवाज़े नियो गोथिक स्टाइल में बने लगते हैं। शहर के सीनियर लोगों ने अवश्य ट्रेनें पकड़ी होंगी किन्तु अधिकांश युवा वर्ग ने इस प्राचीन धरोहर को अंदर से देखा तक नहीं होगा ।यात्रियों को ट्रेन आने की सूचना देने के लिए एक बहुत पुराण घंटा भी टंगा है। इसे देखने से भारतीय रेल के इतिहास के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिलती है । किन्तु दुर्भाग्य की बात है कि
इस हेरिटेज की स्थानीय प्रशासन तथा रेलवे विभाग को खास चिंता नहीं। यदि इसका जल्द संरक्षण नहीं किया गया तो इसकी ईमारत धीरे धीरे नष्ट होती चली जाएगी। इसे पर्यटकों के आकर्षण भी बनाया जाना चाहिए। इस कलात्मक विरासत इमारत को अनाथ की तरह छोड़ना आगरा वासियों के लिए एक दुर्भाग्य होगा । प्लेटफॉर्म से बाहर जाने के लिए अंडरपाथ भी है । अब यह जीर्णोद्धार के नाम पर सालों से बंद है। बताया जाता है कि एक समय पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान इस स्टेशन को म्यूजियम बनाने का प्रपोजल तत्कालीन डीआरएम ने भेजा था किन्तु आगरा के जन प्रतिनिधि ढीले ही रहे और म्यूजियम झांसी में बनने की बात तय हो गई। एक जमाने में यह ऐतिहासिक स्टेशन पूरे देश से जुड़ा था। मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल माल लाने और ले जाने के लिए होता था।