naveen jain 730x410 - ताज सिटी  में वायु प्रदुषण की लड़ाई में नागरिकों को एकजुट करेंगे  महापौर  नवीन जैन

ताज सिटी में वायु प्रदुषण की लड़ाई में नागरिकों को एकजुट करेंगे महापौर नवीन जैन

Agra

आगरा नगर निगम वायु प्रदुषण को कम करने के 2 अप्रेल से एक महीने के लिए जागरूक अभियान चला रहा है। इस दौरान लोगों को स्विसजरलैंड की तरह आगरा में भी रेड लाइट्स पर वाहन के इंजन को बंद करने के लिए कहा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ताज सिटी आगरा में वायु गुणवत्तासूचकांक 216 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था। इस प्रदूषण अभियान घोषणा आगरा के महापौर नवीन जैन द्वारा की गई। आगरा के मेयर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा एक महीने भर चलने वाले अभियान के दौरान, हम लोगों को वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में एकजुट करेंगे तथा नागरिकों को प्रदूषण कम करने के सर्वोत्तम तरीकों के बारे में जागरूक करेंगे। बता दें आगरा में बढ़ते वायु प्रदुषण की मात्रा चिंता जनक है।