kovid agra 730x548 - आगरा में कोविड  सैम्पलिंग टीम को  क्षेत्रवार रोस्टर तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश
कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर आगरा

आगरा में कोविड सैम्पलिंग टीम को क्षेत्रवार रोस्टर तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश

Agra

आगरा – नोडल अधिकारी कोविड-19 जनपद आगरा,सचिव, उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अरविन्द कुमार चौहान द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहाँ स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर का निरीक्षण एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक में नोडल अधिकारी ने सैम्पलिंग-टेस्टिंग के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि सैम्पलिंग टीम का क्षेत्रवार रोस्टर तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने आरआरटी के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर नोडल आरआरटी डा अंशुल पारीक द्वारा अगवत कराया गया कि पॉजीटिव मरीज के बारे में जानकारी मिलने पर टीम भेजकर उन्हें होम आइसोलेशन कोविड अस्पताल में शिफ्ट करा दिया जाता है एवं कॉन्टेक्ट्स की सैम्पलिंग करायी जाती है, जिस पर उन्होंने निर्देश दिये कि आरआरटी के पास कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त संसाधन उपलब्ध रहें तथा शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाय।
नोडल अधिकारी ने परियोजना निदेशक एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में गठित निगरानी समितियों को निर्देशित किया जाय कि वे अपने स्तर से कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले कम से कम 50 व्यक्तियों को नोटिस जारी करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निगरानी समिति में कितने स्वयंसेवी कार्य कर रहे हैं, उनकी सूची तैयार की जाय एवं प्रतिदिन की गयी कार्यवाही का विवरण कोविड कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 निजी चिकित्सालयों हेतु नामित प्रभारी अधिकारी द्वारा नियमित निरीक्षण किये जाय एवं समस्त कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
नोडल अधिकारी ने कहा कि कोविड मरीज को एस०एन० मेडिकल कालेज को एल-2 व एल-3 के लिए समस्त प्रभारी रेफर स्लिप देना सुनिश्चित करें, जिससे कोविड मरीज को भर्ती करने में अनावश्यक विलम्ब न हो। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अतुल भारती को निर्देशित किया कि वे चौराहों पर पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, भण्डार को निर्देशित किया कि वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आवश्यकतानुसार लॉजिस्टिक एवं औषधि नियमित रूप से उपलब्ध कराते रहें।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सीमा मेहरा द्वारा होम आइसोलेशन के बारे में बताया गया कि होम आइसोलेशन के मरीजों से प्रतिदिन कॉल कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्राचार्य एस०एन० मेडिकल कालेज, अपर नगर आयुक्त, परियोजना निदेशक, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।