ऑक्सीजन के लिए लोगों की कतार
होम आईसोलेशन के मरीजों को भी आक्सीजन दी जाए
आगरा। समाज सेवी श्री नरेश पारस पिछले चार दिनों से आगरा के पांच तथा मथुरा के तीन आक्सीजन प्लांटों से लोगों को आक्सीजन दिलवा रहे थे । आज भी मथुरा से आगरा के लिए 190 सिलेंडर रिफिल हुए किन्तु शाम को मना कर दिया गया कहा गया कि केवल मथुरा के लोगों को ही आक्सीजन मिलेगी। आगरा में आज एक ही प्लांट से आक्सीजन लोगों को मिल सकी।आक्सीजन के लिए रात में भी लोगों की भीड़ लगी हुई है। आज पूरे दिन में श्री पारस के पास 689 काॅल आए। जिनमें से 410 काॅल रिसीव किए तथा 279 काॅल पर बात नहीं हो सकी। ऑक्सीजन की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। समाज सेवी श्री नरेश पारस ने आगरा प्रशासन से अपील की है कि हालात बिगड़ रहे हैं, आगरा के सभी प्लांट जल्द चालू किए जाएं । उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि होम आईसोलेशन के मरीजों को भी आक्सीजन दी जाए।