लखनऊ आगरा जुड़ा हवाई रास्ते से
आगरा: आगरा से लखनऊ के लिए अब सीधी फ्लाइट मिला करेगी। शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडिय कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा और लखनऊ के बीच पहली ‘ डायरेक्ट फ्लाइ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह फ्लाइट क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए ‘उड़ान’ योजना के तहत शुरू की गई है। इस नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए एक तरफा हवाई किराया 1999 रुपये से शुरू होगा।
श्री सिंधिया ने बर्चुअल इनाग्रेशन में कहा कि पर्यटक ताजमहल का अवलोकन कर एक घंटे के पश्चात लखनऊ पहुंच कर चिकनकारी की खरीदारी कर सकता है.इससे आम नागरिकों को भी सुविधा होगी।
यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार) उपलब्ध रहेगी। इन नई फ्लाइट से इस क्षेत्र में टूरिस्ट और आम लोगों के लिए ट्रैवल के और ज्यादा विकल्प उपलब्ध हो गये हैं. जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा।वर्चुअल कार्यक्रम में श्री सिधिया के साथ शामिल केन्द्रीय विधि राज्य मंत्री प्रो.एस पी सिह बघेल ने कहा कि आगरा एवं प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच की दूरी कम होने से समय की बचत होगी जिससे प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी.