रोज मर्रा काम धन्धा करने वालों के लिए बढ़ती मुश्किलें
आगरा। रोज़ कमाकर रोटी खाने वाले लोगों का कहना है कि आगरा में लॉक डाउन नहीं लगना चाहिए। लॉकडाउन लगने से रोज़ मर्रा का काम धन्धा वालों का खाने का संकट खड़ी हो जायेगा । एक खोमचा लगाने वाले ने कहा सख्ती होनी चाहिए लेकिन लॉकडाउन नहीं लगे। उधर वायरस तेज़ी से फ़ैल रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ने से ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी भी बढ़ना शुरू हो गई है। सरकार को हर पल चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को एक याचिका की सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश के पांच शहरों-लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। योगी सरकार ने इस आदेश पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उत्तर प्रदेश सरकार की दलील है कि जिंदगी के साथ ही आजीविका भी जरुरी है। ताला बंदी से गरीबों के सामने संकट खड़ा हो सकता है ।