ali musa - रोजे की हालत में गाय को बचाने 10 फुट गहरे नाले में उतरे हैदर अली मूसा
होनहार युवा सैयद हैदर अली मूसा

रोजे की हालत में गाय को बचाने 10 फुट गहरे नाले में उतरे हैदर अली मूसा

Agra

(आर बी सिंह यादव तथा नवाब गुल द्वारा) आगरा के शाहगंज क्षेत्र के आजम पारा में 10 फुट गहरे नाले में गिरी गाय को बचाने के लिए आजम पाला निवासी सैयद हैदर अली मूसा ने रोजे की हालत में नाले में उतर कर गाय की जान बचा कर एक मिसाल कायम की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज के आजम पाड़ा रोड स्थित मित्तल मेडिकल स्टोर के पास साइन लगभग 6:00 बजे एक गाय 10 फुट गहरे नाले में गिर गई थी जिसकी जानकारी डायल 112 को दी गई डायल 112 द्वारा गाय को जनता के साथ मिलकर निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली गाय को निकालने के लिए नाले में उतरना बेहद जरूरी था जबकि नाले में उतरने के लिए वहां सैनिकों की भीड़ में कोई भी नौजवान तैयार नहीं था तभी गाय के लिए फरिश्ता बनकर आए आजम पाड़ा शेरवानी मार्ग निवासी सैयद हैदर अली मूसा ने रोजे की हालत में नाले में उतरकर गाय के रसा बांदा जिसे फाइल ग्रेड और जेसीबी कर्मियों द्वारा खींचकर बाहर निकाला गया लोगों को जब पता चला कि गाय के लिए नाले में उतरने वाला युवक मुस्लिम है और वह रमजान से था और रमजान के वक्त के दौरान ही वह नाले में उतरा जिस समय युवक को नाले से बाहर निकाला गया तो अजान हो रही थी जो कि रोजा इफ्तार के लिए थी हैदर अली मूसा ने बाहर निकलते ही मौजूद वहां पुलिस कर्मियों से कहा कि वह रमजान से है और उसे अब जाना होगा तो पुलिस व फायर बिग्रेड कर्मियों ने हैदर अली मूसा की पीठ थपथपाई और शाबाशी दी वहां मौजूद तमाम लोगों ने हैदर अली मूसा को हैरतअंगेज निगाहों से देखा हर शख्स की जुबां पर हैदर अली के लिए दुआएं निकल रही थी शायद बचाई गई गाय भी हैदर अली को दुआएं देकर चली गई।