प्यासों की मुफ्त में प्यास बुझा रही हैं श्रीनाथ जल सेवा की 30 प्याऊ

Agra

आगरा -चिलचिलाती धूप में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए श्रीनाथ निशुल्क जल सेवा की प्याऊओं का संचालन कोरोना काल में भी लगातार किया जाता रहा है। शहर के विभिन्न चौराहों पर 30 प्याऊ जल सेवा कर रही हैं।श्रीनाथ निशुल्क जल सेवा के प्याऊओं पर शुक्रवार को फ्रूटी का भी वितरण किया गया।

जल सेवा के प्रमुख बांकेलाल माहेश्वरी ने बताया कि एक प्याऊ एमजी रोड पर इमरजेंसी के बाहर लगाई गई है। इसके अलावा मानसिक आरोग्य संस्थान, साईं का तकिया सहित 30 स्थानों पर प्याऊ का संचालन हो रहा है। हर साल करीब 40 प्याऊ लगाई जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना काल में आर्थिक प्रभाव पड़ा है, अतः 30 प्याऊ लगाई गई हैं। आंवलखेड़ा में भी एक प्याऊ संचालित है।

शुद्ध व शीतल जल के कारण जल सेवा ने शहर में एक विश्वास बना लिया है। इन प्याऊओं पर गरीब व विधवा महिलाओं को चार महीने के लिए रोजगार भी मिल जाता है। श्री माहेश्वरी ने सभी उदारमना लोगों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील भी की है।