lok2 - ताज सिटी में फिर से फैलता  कोविड वायरस,मास्क लटकाने से नहीं  लगाने से रुकेगा प्रसार
जागरूकता अभियान शुरू किया राजीव गुप्ता ने

ताज सिटी में फिर से फैलता कोविड वायरस,मास्क लटकाने से नहीं लगाने से रुकेगा प्रसार

Agra

आगरा। जिस तेजी से कोविड-19 अपने पैर पसार रहा है और दिन प्रतिदिन कोविड-19 के मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है उससे लोगों को फिर से जागरूक करने के लिए लोकस्वर संस्था के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा मास्क लटकाने से नही लगाने से काम बनेगा |अगर आप लगाते हैं और अपने हाथ कभी भी किसी के संपर्क में आने के बाद साबुन से साफ़ करते हैं और एक दूरी बनाकर ही बातचीत करते हैं तो काफी हद तक हम कोविड-19 की महामारी से बच सकते हैं और इसके प्रसार को रोकने में मदद कर सकते हैं।

प्रशासन का भी आदेश है सभी लोग चाहे दुकान पर बैठे हो या ऑफिस में बैठे हो सभी मास्क लगाकर ही बैठे साथ ही दुकानदार से व प्रबुद्ध जनों से निवेदन है कि वह अपने स्टाफ को भी मास्क और दूरी बनाकर रखने के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि वही लोग आप के संपर्क में ज्यादा से ज्यादा आते हैं साथ ही वह बाजार में भी जाते हैं| जिससे उनको इंफेक्शन होने का खतरा जाता रहता है | लोकस्वर के नवीन गोयल ने कहा सभी सभी की सुरक्षा अपने हाथ में है |

वायरस से लड़ना है तो मास्क दूरी और वैक्सीनेशन को लगवाएं | राजेंद्र लूथरा ने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है जितना जल्दी हो सके वह स्वयं वह अपने आसपास और परिवार के लोगों को लगाएं ताकि कोविड-19 का असर आपको ना हो और आप अपने आप को व परिवार को स्वस्थ रख सके |