ताज सिटी में कूड़े के पहाड़ों को हरियाली में बदलने का एक अनूठा प्रयास

Agra

आगरा – कूड़े के पहाड़ को हरियाली अच्छादित रमणीक टीला उद्यान में बदलने के लिये आगरा में एक बार पुन: भागीरथी अभियान शुरू हो गया है। पारिस्थितिकी एक्टिविस्ट तथा प्रख्यात समाज सेवी आगरा के हरविजय सिंह वाहिये ने इसके लिये कोशिश की है।श्री वाहिया का कहना है कि यह काम शुरू करना चुनौती भरा जरूर है किन्तु एक बार शुरू हो गया तो उसे पूरा करवाना ज्यादा मुश्किल वाला नहीं है। कूड़े के इस पहाड़ के ऊपर तक पहुंचने के लिये एक रास्ता (रैंप) था ,जो अब गायब है ,लेकिन उसके ट्रेस अब तक मौजूद है, जिसे नगर निगम के द्वारा जेसी बी मशीन के द्वारा पुन: ठीक करवाया जा सकता है। वाहिये ने कहा यदि यह कार्य योजना बद्ध तरीके से पूरा हो सका तो वायु प्रदूषण यहां से अलविदा होने की स्थिति में होगा और पूरे साल सुवासित रहा करेगा। लगभग एक लाख फूल रोज यहां अपनी ताजगी और सुगंध बिखेरेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री वाहिया महानगर के कई गंदे और दुर्गंध फैलाने का कारण समझे जाने वाले नालों के किनारों पर सुगंध और फूल वाले पेडों का प्लांटेशन करवा चुके हैं। जिसे निसंदेह प्रदेश की हरियाली को सम्रपित वैस्ट प्रैक्टिस माना जाता ।