Shooting - कोरोना गाइडलाइन्स  की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ऐतिहासिक मेहताब बाग में
मेहताब बाग टीवी सीरियल की शूटिंग

कोरोना गाइडलाइन्स की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ऐतिहासिक मेहताब बाग में

Agra

( नरेश पारस द्वारा ) जब पूरा देश कोरोना वायरस के सर्कुलेशन को रोकने के लिए हर तरह के छोटे बड़े हर तरह के हथकंडे अपना रहा है , वहीं दूसरी ओर आगरा के ऐतिहासिक मेहताब बाग में टीवी सीरियल की शूटिंग जारी है , जोकि कोविड कण्ट्रोल प्रोटोकॉल का एक अच्छा उदाहरण नहीं है। बाग में इन दिनों टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ की शूटिंग चल रही है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने एएसआइ द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को 15 मई तक के लिए बंद किए जाने का आदेश दिया गया। सभी स्मारकों के द्वार पर्यटकों के लिए बंद हो गए। मेहताब बाग का मुख्य द्वार भी बंद कर दिया गया, लेकिन उसके पिछले गेट को खोलकर शूटिंग यूनिट को स्मारक में अंदर प्रवेश दे दिया गया।

इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने पुरातत्व विभाग, संस्कृति मंत्रालय, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, डीएम, एसएसपी तमाम जिम्मेदारों ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि आगरा का पुरातत्व विभाग संस्कृति मंत्रालय से ऊपर हो गया है। आदेशों को दर किनार शूटिंग करा रहा है। सामने आए फोटो में किसी भी व्यक्ति के मास्क नहीं लगा है। शूटिंग यूनिट महाराष्ट्र से आई है, जहां कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा है। आगरा में भी कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। इससे पहले भी लगभग सवा महीने तक सेंट्रल जेल में फिल्म दसवीं की शूटिंग हुई है। जेलों में एक साल से मुलाकातें भी बंद हैं।