आगरा में हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे पड़े हैं बंद – नरेश पारस
आगरा – शहर के प्रमुख समाज सेवी नरेश पारस ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर आगरा को धोखा दिया जा रहा है ,शहर का निगरानी तंत्र फेल है , हाईवे लगे कैमरे बंद पड़े हैं। श्री पारस ने कहा कि उनके साथ हुई लूट पर सीसीटीवी फुटेज देखने पर हुआ खुलासा। उन्होंने कहा सड़कों पर लगे कैमरे देखकर लोग स्मार्ट सिटी का सपना देख रहे हैं। इन कैमरों की निगहेवानी में खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं लेकिन यह शहरवासियों का भ्रम है, जो टूट गया। हाईवे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद हैं। दो दिन पहले हुई मेरे साथ लूट की घटना के संबंध में लुटेरे की पहचान के लिए पुलिस और मैं नगर निगम के स्मार्ट सिटी आफिस फुटेज देखने गया तो पता चला कि हाईवे पर लगे कैमरे बंद हैं। जबकि आईएसबीटी हाईवे चैराहे पर ही पांच कैमरे लगे हैं। उनका कहना है यह तो स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता से बहुत बड़ा धोखा है।