आगरा में सड़क के कुत्तों को दे रहा है नया जीवन कैस्पर होम
आगरा का कैस्पर्स होम ट्रस्ट बीमार सड़क के कुत्तों के लिए आश्रय चला रहा है। कैस्पर्स होम ट्रस्ट एक पशु कल्याण संगठन है, जो जानवरों की सेवा करने और इसके लिए नेटवर्क बनाने के लिए सभी समान विचारधारा वाले कार्यकर्ताओं और गैर सरकारी संगठनों को जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। अभी यहाँ करीब 145 से अधिक कुत्तों को 250 वर्ग गज के क्षेत्र में निजी स्वामित्व वाली भूमि पर बनाए गए आश्रय में रखा गया है।साथ ट्रस्ट द्वारा सड़क के जानवरों को खाना खिलाया जाता है। शिकायतों पर ध्यान देने के लिए एक पशु हेल्पलाइन भी उपलब्ध है ।
ट्रस्ट ने आगरा के विभिन्न इलाकों में सड़क के कुत्तों के लिए सफल एंटी-रेबीज वैक्सीन (एआरवी) अभियान भी चलाया जाता जाता है। इसके अलावा हम जानवरों के साथ रहने, देसी कुत्तों को गोद लेने के बारे में जागरूकता जगा रहे हैं। साथ ही यहाँ नसबंदी की भी व्यवस्था है। ट्रस्ट द्वारा 8 वर्षों के भीतर 4000 से अधिक कुत्तों की नसबंदी कराई गई तथा 100 से अधिक कुत्तों को गोद दिलवाई गई।