rajendre raghushi - आगरा में  थिएटर के जन्मदाता थे स्व राजेंद्र रघुवंशी

आगरा में थिएटर के जन्मदाता थे स्व राजेंद्र रघुवंशी

Agra

( राजीव गुप्ता द्वारा ) आगरा शुरू से ही रंगमंच का एक गढ़ रहा हैं या यूं कहिए रंगमंच को देखने वालों की काफी संख्या नगर में मौजूद थी और आज भी है । रंगमंच के दिवस के अवसर पर आगरा में रंगमंच के जन्मदाता स्वर्गीय श्री राजेंद्र रघुवंशी जी का अगर जिक्र नहीं किया जाए तो बहुत ही बेईमानी होगी ।आपने ईपटा संस्था को आगरा में स्थापित किया ।जिन्होंने काफी लंबे समय तक आगरा के
लोगों को अनेक मंचन ईपटा संस्था के बेंनर तले करके प्रभावित किया |उनकी इस धरोहर को उनके साहबजादे स्वर्गीय जीतेंद्र रघुवंशी जी द्वारा बढ़ाया गया |आज भी ईपटा पूरे भारतवर्ष में थिएटर करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है ।आज पिछले चार-पांच साल से आगरा में एक बार फिर से रंगमंच को स्थापित करने वाले डॉक्टर नवीन गुप्ता हिंदुस्तान कॉलेज के संरक्षण में श्री डिम्पी मिश्रा ने भी अपने अथक प्रयासों से ना केवल सूरसदन की साज सज्जा को थिएटर के अनुरूप कराया बल्कि थिएटर के कदरदानों को अपने पूरे शो में बैठने के लिए मजबूर कर दिया ।शहर की सुश्री अलका सिंह अपने दम पर छः दिवसीय अंतराष्ट्रिय थिएटर के विविध प्रोग्राम पिछले पाँच वर्ष से कराकर आगरा का नाम रोशन कर रही हैं। इसी प्रकार से शहरके अनेक ऐसे लोग हैं जो आज भी रंगमंच की बढ़ोतरी के लिए समाज को एक दिशा निर्देश देने के लिए व सामाजिक समस्याओं की कथानक को लेकर समय-समय पर अनेक नाटकों का मंचन कर रहे हैं ।उन सभी मंचन करने वाले शहर के
आधे दर्जन से ज्यादा संस्थाओं के द्वारा किये जा रहे रंगमंच के लिए हम कृतज्ञता प्रगट करते हैं क्योकि वह समाज को अपनेमंचों से मनोरंजन के साथ एक ऊर्जावान दिशा देते रहें हैं ।फिल्म स्टार श्री राज बब्बर जी काफी लंबे समय तक रंगमंच से जुड़ेरहे जो बाद में बॉलीवुड के नंबर वन स्टार में शुमार हुऐ| आपकी वाइफ नादिरा बब्बर का भी आज तक रंगमंच से लगातार जुड़ावहै।आज सभी रंगमंच से जुड़ी संस्थाओ को व रंग कर्मियों को ओर रंगमंच के कदरदानों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं |