आगरा में ‘आओ पेड़ लगाएं ‘ अनूठे अभियान से जुड़ते जा रहे हैं प्रकृति प्रेमी
आगरा की श्री हरिहर फाउंडेशन के स्वयंसेवक शहर को ‘ हरा आगरा ‘ बनाना चाहते हैं। ये स्वयंसेवक नए पेड़ों को लगाते तथा नियमित परवरिश करते हैं। आमतौर पर हर रविवार को ये लोग शहर में एक स्थान चुनकर वहां वृक्षारोपण करते हैं। जैसे कि इस सप्ताह सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पीपल बरगद आदि देशी प्रजातियों के पेड़ों का रोपण किया जायेगा। फाउंडेशन प्रकृति प्रेमिओं का सपरिवार वृक्षारोपण के लिए आमंत्रित करती है। प्रकृति प्रेमिओं की संख्या आगरा में तेज़ी से बढ़ती जा रही है। फाउंडेशन बरगद के पेड़ लगाने पर पर भी खास महत्व देती है क्योंकि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए ऑक्सीज़न के लिए महत्वपूर्ण हैं। पेड़ों की नियमित देखभाल करना तथा जल सेवा करना इन लोगों की नियमित हॉबी बन चुकी है। संस्था द्वारा लगाए गए पेड़ अब स्वयं समर्थ हो रहे हैं क्रमवद्ध तरीके से इनके ट्री गार्ड हटाए जा रहे हैं। प्रकृति प्रेमिओं का अभियान में स्वागत है।