कूड़े के कोनों और बदसूरत दीवारों से मुक्ति के लिए ताज नगरी आगरा के युवाओं की मुहिम

Agra

आगरा के जागरूक युवाओं की इंडिया राइजिंग नाम से जाने वाली टीम अंतरष्ट्रीय ख्यति प्राप्त शहर आगरा को बदसूरत और गंदे शहर के तमगे से मुक्ति दिलाने के लिए कटिबद्ध है। गन्दी दीवारों , कूड़े और गंदे यमुना घाटों, यमुना किनारे, शहर में हरियाली सब कुछ शामिल है इस कर्मठ टीम के एजेंडे में। कुछ दिन पूर्व कूड़ा घर तक को इंडिया राइजिंग ने सेल्फी पॉइंट में बदल दिया । इस जगह आकर्षक पेंटिंग्स की गईं तथा बैठने के लिए बेंच भी लगाई गईं ।टीम का आज का श्रमदान, आगरा में यमुना किनारे हरियाली के लिए लगाए जा रहे बाउंड्री पॉट्स को सजाने के कार्य किया। इंडिया राइजिंग टीम के सदस्य अक्सर सुबह 7 बजे इकट्ठा होते हैं और आगरा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लग जाते हैं। टीम पुरुषों और महिलाओं, युवाओं, मध्यम आयु वर्ग और किशोरों से बनी है। नेवी ब्लू टी शर्ट पहने इंडिया राइजिंग के सदस्य बातें कम काम ज्यादा करने पर विश्वास करते हैं । इंडिया राइजिंग अपने अभियान को आगरा की सड़कों और हर घर के हर नागरिक और बच्चे तक ले जाना चाहता है।आगरा के लोग गंदगी के लिए ज्यादातर सरकार और नगर निगम को जिम्मेदार ठहराते हैं, किन्तु इंडिया राइजिंग सदस्य अपने हाथों पर विश्वास करते हैं।