bhagat2 - आगरा के भगत हलवाई  गरीब कोविड मरीजों को मुफ्त में खाना   भिजवा रहे हैं
एकजुटता की मिसाल भगत हलवाई

आगरा के भगत हलवाई गरीब कोविड मरीजों को मुफ्त में खाना भिजवा रहे हैं

Agra

आगरा। कोविड ने देश को हिला कर रख दिया है। इस वक्त एकजुट हो कर ही हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं। एकजुटता का विशेष उदाहरण आगरे के भगत हलवाई ने पेश किया है। भगत हलवाई सुबह शाम भोजन के पैकेट बनबाकर कोबिड के उन मरीजों को मुफ्त में भिजवा रहे हैं जो अपने अपने घरों में रह कर इलाज कर रहे हैं, जिनके घरों के चूल्हे नहीं सुलग रहे हैं । शिवान भगत ने स्वयं सेवी संस्थाओं से अपील की है वे ऐसे नौजवानों को उसके साथ जोड़ें ताकि अधिक से अधिक लोगों की सेवा वह कर सके। इस हलवाई की इंसानियत पर दूसरे शहरों के लोगों को भी फक्र है।

फिरोजाबाद के विधायक मनीष असीजा ने पिछले दस दिनों में मजदूरों की तरह काम कर एक आक्सीजन प्लांट खड़ा कर दिया । आगरा के भगत हलवाई और विधायक मनीष असीजा जैसे तमाम लोगों से ‘जीवन के मायने’ समझने का अच्छा उदाहरण है।