आगरा की ऐतिहासिक मॉडर्न बुक डिपो विदेशी पर्यटकों का खास आकर्षण

Agra

आगरा की मॉडर्न बुक डिपो ,भारतीय स्वतंत्रता के एक वर्ष पहले 1946 में स्थापित हुई थी । इसकी स्थापना विभाजन से पहले अविभाजित पंजाब से आए दो भाइयों स्वर्गीय कंवर भान और स्वर्गीय जीवन राम द्वारा की गई गई थी। यह ऐतिहासिक दुकान से शहर के लिए पढ़ने की संस्कृति का प्रतीक मानी जाती है।
यह बुक स्टोर विदेशी ग्राहकों का खास आकर्षण है विशेषकर जो आगरा का ताज महल देखने आते हैं। यहाँ भारतीय लेखकों और प्रकाशकों तथा विदेशी लेखकों की भी चुनिंदा किताबें खरदी जा सकती हैं। इस दुकान का नाम इंडिया नोर्डे (ट्रोटामुंडोस) , लोनली प्लैनेट- जापानी, फ्रेंच ले गाइड डु रुटार्ड , इंडे डु नॉर्ड आदि जैसी महत्वपूर्ण टूरिस्ट गाइडों में देखा जा सकता है। परिवार के अन्य सदस्य कोलकाता, बुभनेश्वर और सिलीगुड़ी जैसे अन्य शहरों में भी इसी नाम से दुकानें चलाते हैं।