tikam chand - जयपुर में आप एक सदी से पुराने कैमरे से फोटो खिंचवाना न भूलें ?

जयपुर में आप एक सदी से पुराने कैमरे से फोटो खिंचवाना न भूलें ?

Uncategorized

यदि आप जयपुर जाएँ तो 150 साल से भी ज़्यादा पुराने लकड़ी के बक्से वाले कैमरे के फोटोग्राफर टीकम चंद जी से फोटो अवश्य खिंचवायें। उन्हें हवा महल के पास अपने ‘जादुई बक्से’ वाले कैमरे के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। उनका कैमरा उनके यूनिक है। टीकम चंद परिवार का यह कैमरा 1860 के दशक से 3 पीढ़ियों से परिवार का रोज़गार जारी किये हुए है। यह कैमरा मात्र एक उपकरण नहीं है, बल्कि यादें बनाने वाला समय का यात्री भी है।
1860 के दशक का एक बेहतरीन विंटेज कैमरा किसी संग्रहालय में नहीं बल्कि स्ट्रीट पर टीकम चंद के साथ देखने को मिलेगा आपको। बहुत से VIPs उनके कैमरे के सामने बैठ चुके हैं।